अमित शाह के सामने सीएम बघेल ने उठाया झीरम जांच का मुद्दा, एनआईए मामले में कही ये बात

रायपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अध्यक्षता में आज नया रायपुर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक आयोजित की गई। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में झीरम की जांच का मामला उठा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झीरम जांच का मुद्दा उठाया।

सीएम ने कहा कि एनआईए मामले की डायरी राज्य सरकार को नहीं दे रही है, यह आपत्तिजनक और अनुचित है। इस पर केंद्र सरकार को विचार करना चाहिए। सीएम भूपेश बघेल ने बैठक में नक्सलवाद का मुद्दा भी उठाया। सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में बीते एक साल में हमारी सरकार आने के बाद नक्सल घटनाओं में कमी आई है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नवनिर्माण के लिए 11443 करोड़ का पैकेज लंबित है।

ये भी पढ़ें :-  छत्तीसगढ़ | महिला ने भाजपा जिला अध्यक्ष पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, कलेक्टोरेट में दी आत्मदाह की धमकी
खबर को शेयर करें