पूरे प्रदेश में जीएसटी अफसरों ने पान मसाला बेचने वाले कारोबारियों के ठिकानों पर मारे छापे जगदलपुर रायपुर भिलाई दुर्ग समेत अन्य स्थानों पर जांच जारी

रायपुर / जगदलपुर :

छत्तीसगढ़ स्टेट जीएसटी ने आज टैक्स चोरी को लेकर प्रदेश के अनेक स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है. ये कार्रवाई राजश्री, विमल, पान बहार, पान पराग, रंजनीगंधा, पान राज जैसे अनेक पान मासाला बेचने वालों लोगों के ख़िलाफ़ की गई है.

जगदलपुर में अफसर पान मसाला कारोबारी दिलीप ट्रेडर्स के यहां जांच करते हुए.

200 अधिकारियों और कर्मचारियों ने छापा मारा

स्टेट जीएसटी के इन्फोर्समेंट हेड गोपाल वर्मा के नेतृत्व में करीब 200 अधिकारियों और कर्मचारियों ने छापा मारा है. यह कार्रवाई रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर,जगदलपुर सहित अनेक जिलों में चल रही है.

टैक्स चोरी की पड़ताल जारी

स्टेट जीएसटी कमिश्नर रमेश शर्मा ने कहा कि टैक्स चोरी को लेकर जो शिकायतें मिली थी उसके के तहत छापा मारा गया है. प्रदेश भर में यह कार्रवाई चल रही है. यह कार्रवाई पान मसाला बेचने वाले व्यापारियों के यहाँ की गई है. हमारे अधिकारी और कर्मचारी अलग-अलग जगहों पर टैक्स चोरी की पड़ताल कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :-  छत्तीसगढ़ | महिला ने भाजपा जिला अध्यक्ष पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, कलेक्टोरेट में दी आत्मदाह की धमकी
खबर को शेयर करें