ब्रेकिंग | एनआईए ने दो वकील किये नियूक्त, पूरे छत्तीसगढ़ में मामले देखेंगे जगदलपुर के ये अधिवक्ता

जगदलपुर: एनआईए ने छत्तीसगढ़ में चल रहे दो मामलों के लिए अपने स्थायी वकील नियूक्त कर दिये हैं। दोनों ही वकील जगदलपुर शहर के हैं। एनआईए ने शहर के क्रिमिनल लॉयर अंजनी सिंह और दिनेश पाणीग्राही को मामले में पैरवी के लिए अधीकृत किया हैं। इससे पहले स्थायी तौर पर एनआईए ने कोई भी वकील नियूक्त नहीं किया था। बताया जा रहा है कि शहर के इन दोनों अधिवक्तओं को पूरे छत्तीसगढ़ में चल रहे एनआईए के मामलों में पैरवी करनी हैं। अभी बस्तर में भी एनआईए के तीन बड़े मामले चल रहे है जिनमें झीरम घाटी हमला,टाहकवाड़ा हमला और दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी का मामला शामिल हैं।

खबर को शेयर करें