रायपुर:
अंतागढ़ टेप कांड मामले में न्यायालय में 164 के तहत बयान देकर सियासी गलियारे में हलचल मचा देने वाले मंतुराम पवार को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पवार के बयान के तीन दिन बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निस्कासित कर दिया है.
आपको बता दें मंतूराम पवार ने न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराया था जिसमें उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह, राजेश मूणत, पूर्व सीएम अजीत जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी के ऊपर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया था.