अगले 4 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट किया जारी

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के नदी-नाले उफान पर हैं। कई नदियों का जल स्तर खतरे के निशान को छू रहा है। जिससे प्रदेश में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसके चलते प्रदेश में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 4 दिनों तक श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी और अशोकनगर में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 3 से 4 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मध्यप्रदेश के 11 जिलों में औसत से कम बारिश और एक दर्जन से अधिक शहरों में औसत बारिश से ज्यादा होने की संभावना है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023