अमित जोगी गिरफ्तार; अजित जोगी बोले छत्तीसगढ़ में जंगल का राज भूपेश बघेल ने कायम कर रखा है

रायपुर:

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को गौरेला पुलिस ने मरवाही सदन से गिरफ्तार कर लिया है. उन पर शपथ पत्र में नागरिकता की गलत जानकारी देने का आरोप लगा है. समीरा पैकरा ने अमित जोगी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कराया था. लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई थी,

गिरफ्तारी को लेकर पूर्व सीएम अजीत जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून का राज नहीं है जंगल का राज भूपेश बघेल ने कायम कर रखा है. अमित जोगी के पक्ष में हाईकोर्ट का फैसला पहले ही आ चुका है और यदि भूपेश बघेल की पुलिस उस फैसले के खिलाफ जाकर अमित की गिरफ्तारी कर रही है, तो यह कोर्ट की अवमाना है. इससे यह भी सिद्ध होता है, कि भूपेश बघेल अपने को न्याय पालिका के ऊपर मानते है.

उन्होंने कहा कि बदले की राजनीति छोड़कर भूपेश को छग के गरीबों के विकास और कल्याण के बारे में सोचना चाहिए. प्रदेश में व्यप्त अराजकता और भ्रष्ट्राचार को कम करने के लिए कदम उठाना चाहिए. अपने सात महीने के कार्यकाल में उन्होंने छग को अडानीगण बना दिया है और यहां शासन नाम की कोई चीज नहीं है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023