उद्धव ठाकरे ने शिवसेना विधायकों को किया संबोधित: बताया आखिर क्यों छोड़ा बीजेपी का साथ

  • गठबंधन पर फाइनल मुहर से पहले शिवसेना की बैठक
  • उद्धव ठाकरे ने शिवसेना विधायकों को किया संबोधित
  • उद्धव ने बताया आखिर क्यों छोड़ा बीजेपी का साथ

मुंबई :

महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई में कांग्रेस और एनसीपी की सरकार बनना तय हो गया है. शुक्रवार शाम तक तीनों पार्टियां अपने गठबंधन का ऐलान कर उद्धव ठाकरे को CM बनाने पर सहमती भी दे दी हैं. इस बीच आज शिवसेना विधायकों की बैठक हुई, जिसमें पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बताया कि आखिर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का साथ क्यों छोड़ा.

BJP की कथनी और करनी में फर्क है

बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘आपको समझना होगा कि हमने अपने पुराने दोस्त के साथ 25 साल पुराना साथ क्यों छोड़ा, वो हमसे झूठ बोल रहे थे. आप सभी ने देखा है कि उन्होंने पिछले सालों में क्या कहा है और क्या किया है.’ BJP की कथनी और करनी में फर्क है

कांग्रेस और एनसीपी के साथ जाने को लेकर भी शिवसेना प्रमुख ने अपने विधायकों से बात की. उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘अब हम एक नए गठबंधन के साथ जा रहे हैं, इसमें अभी आखिरी स्टेज चल रही है. जो आज जल्द फाइनल हो जाएगा.’

हालांकि, इस दौरान उद्धव ठाकरे ने इस बारे में बात नहीं की कि वह मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं. हालांकि, विधायकों की ओर से लगातार मांग की जा रही है कि उद्धव ठाकरे को ही मुख्यमंत्री पद संभालना चाहिए. जिसपर उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि वह सही समय पर फैसला लेंगे.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023