कम्युनिटी पुलिसिंग के जरिए हम अपराध मुक्त समाज की ओर बढ़ेंगे : एसएसपी आरिफ शेख

 
रायपुर:

रायपुर पुलिस के फेसबुक लाइव कार्यक्रम #AskRaipurPolice की चौथी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान श्री शेख ने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया सबसे सरल माध्यम है किसी के भी संपर्क में रहने या अपनी बात उस तक पहुंचाने का, इसी सोच के साथ हमने एक प्रयास करते हुए फेसबुक लाइव कार्यक्रम की शुरुआत की है। हम अपने कार्यों के जरिए शहर में अपराध पर अंकुश लगाने लगातार काम कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि आप सभी के साथ से हम आगे बढ़ेंगे। श्री शेख ने कहा कि रायपुर पुलिस की हमेशा से ही यही कोशिश रही है कि हम ज्यादा से ज्यादा आपके संपर्क में रहें और आपकी समस्याओं का समाधान निकाल सकें।
 
कार्यक्रम के दौरान श्री शेख ने लोगों की जागरूकता के लिए उन्हें टिप्स दिए और कहा कि आपकी सतर्कता ही सुरक्षा है। श्री शेख ने फेसबुक लाइव कार्यक्रम में रायपुर पुलिस की नई पहल “मिशन ई-रक्षा” के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि रायपुर पुलिस आपकी सतर्कता को लेकर एक और नया प्रयास शुरु करने जा रही है। कम्युनिटी पुलिसिंग हमारी प्राथमिकता है और आपके ही सहयोग से हम रायपुर को अपराध मुक्त बनाएंगे और सुरक्षित वातावरण का निर्माण करेंगे। आज कल साइबर क्राइम, ऑनलाइन ठगी और सोशल मीडिया से भ्रामक खबरों के प्रचार-प्रसार के कई मामले सामने आते हैं, जिनकी अधिक जानकारी न होते हुए आम लोग इसके शिकार हो जाते हैं। इस तरह के अपराधों को लेकर आपकी जागरूकता और नई तकनीक से परिचय बहुत ही आवश्यक है। हम “मिशन ई-रक्षा”के माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को मोबाइल, ऑनलाइन तथा साइबर क्राइम के बारे में युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे ताकि वे अन्य लोगों को साइबर अपराधों से अवगत कराकर सतर्क कर सकें। इस अभियान में विद्यार्थी पुलिस के Force Multiplierके रूप में कार्य करेंगे और साइबर सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक, सूचना तकनीकी के दुरुपयोग को रोकने, साइबर क्राइम रोकने में पुलिस को सहयोग प्रदान करेंगे। इस प्रकार से सफल पुलिसिंग तभी संभव है जब लोग पुलिसिंग के लिए जागरूक हो तथा पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सुशासन स्थापिक करें। कम्युनिटी पुलिसिंग, बेसिक पुलिसिंग का विकल्प ही नहीं बल्कि वे एक दूसरे के पूरक हैं

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023