कश्मीर में सैनिकों की तैनाती पर ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी, न जाने की दी सलाह

लंदन:

जम्मू-कश्मीर में सैनिकों की तैनाती को लेकर जहां एक ओर पाकिस्तान के अंदर हड़कंप मचा है, वहीं ब्रिटेन ने भी एक एडवाइजरी जारी की है।

ब्रिटेन ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर की यात्रा करने के संबंध में अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। ब्रिटेन ने अपने नागरिको से कहा है कि वे फिलहाल जम्मू शहर और लद्दाख के अलावा राज्य में कहीं न जाएं।

बता दें कि भारत सरकार की ओर से आतंकी हमले के मद्देनजर अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर राज्य छोड़ने की सलाह दिए जाने के बाद ब्रिटेन ने एडवाइजरी जारी की है।

जर्मनी ने भी जारी की एडवाइजरी

ब्रिटेन के बाद जर्मनी ने भी अपने नागरिकों को जम्मू एवं कश्मीर की यात्रा न करने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। जर्मनी ने कहा है ‘कश्मीर यात्रा की सख्त मनाही।’

एडवाइजरी में कहा गया है कि जम्मू एवं कश्मीर राज्य में हाल के दशकों में और हाल के दिनों में बम हमले हुए हैं, जिसमें कई लोग मारे जा चुके हैं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023