कांग्रेस नेता ने लेन-देन के मामले में फंदा लगाकर की आत्महत्या

महासमुंद:

जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्याम सुंदर एरन ने शनिवार को फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव घर की छत पर ही बने शेड में रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पिथौरा थाना पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस नोट में  बिलाईगढ़ और रायपुर के ठेकेदारों के नाम लिखे हैं और मौत के लिए उन्हीं को जिम्मेदार ठहराया गया है। बताया जा रहा है कि लेन-देन के मामले के चलते कांग्रेस नेता ने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

कांग्रेस नेता भी करता था ठेकेदारी, सड़क निर्माण कंपनी का था मालिक

जानकारी के मुताबिक, श्याम सुंदर एरन महासमुंद जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष होने के साथ ही ठेकेदारी भी करता था। उसकी शारदा कंस्ट्रक्शन के नाम से कंपनी है। शनिवार सुबह जब उसकी पत्नी छत पर पहुंची तो शेड में श्याम सुंदर का शव फंदे से लटक रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को नीचे उतरवाया। तलाशी के दौरान शर्ट की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें दो लोगों, बिलाईगढ़ के नितेश सिंघानिया और रायपुर के श्रीकिशन एंड कंपनी के सुशील अग्रवाल का जिक्र है। पेशे से ये दोनों भी ठेकेदार है और श्याम सुंदर इन्हीं के साथ काम करता था। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता ने इन्ही दोनों को अपने आत्महत्या का जिम्मेदार सुसाइड नोट में बताया है। करीब चार करोड़ रूपए के लेने देन का मामला होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया पैसों के लेन-देन की बात सामने आ रही है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023