गुलाब कमरो ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी, शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

गरियाबंद: जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद मुख्य अतिथि कमरो ने कलेक्टर श्याम धावड़े एवं पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे के साथ परेड का निरीक्षण किया।

मुख्य अतिथि गुलाब कमरो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। तत्पश्चात् शांति के प्रतीक श्वेत कपोत एवं हर्ष तथा खुशहाली के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गुलाब कमरो द्वारा शहीदों के परिजनों को शाॅल और श्रीफल से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम एवं छत्तीसगढ़ी संस्कृति,परंपरा तथा देशभक्ति से ओतप्रोत आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में माध्यमिक शाला स्तर पर एकलव्य आदिवासी परिसर गरियाबंद को प्रथम, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गरियाबंद को द्वितीय पुरस्कार एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मैनपुर को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। उच्च माध्यमिक स्तर पर शासकीय उ.मा. विद्यालय सडक परसुली को प्रथम, आदिवासी बालक क्रीडा परिसर गरियाबंद को द्वितीय स्थान, सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद को तृतीय एवं महाविद्यालयीन स्तर पर शासकीय वीर सुरेन्द्र महाविद्यालय को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ । मार्च-पास्ट के प्रोफेशनल वर्ग में जिला पुलिस बल पुरूष को प्रथम,  जिला पुलिस बल महिला को द्वितीय पुरस्कार तथा छ.ग. सशस्त्रबल नारायणपुर तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। मार्च-पास्ट के नान-प्रोफेशनल वर्ग में एन.सी.सी बालक को प्रथम, एन.सी.सी. बालिका को द्वितीय, शासकीय उमा. कन्या गरियाबंद गाईड दल को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा परेड कमाण्डर एवं सभी प्लाटूनों के कमाण्डरों को भी सम्मानित किया गया

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023