‘गोली मारो’ और ‘भारत-पाक मैच’ जैसे बयानों से बचना चाहिए था – दिल्ली चुनाव में BJP की हार के बाद बोले अमित शाह

नई दिल्ली: 

दिल्ली: विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि ‘गोली मारो’ और ‘भारत-पाक मैच’ जैसे बयानों से BJP नेताओं को बचना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पार्टी इस तरह के बयानों से खुद को अलग रखती है. ये बातें अमित शाह ने एक मीडिया समूह के कार्यक्रम में कही है.

उन्होंने कहा, हो सकता है पार्टी नेताओं द्वारा दिए गए नफरत भरे बयानों के कारण भाजपा को चुनावों में नुकसान उठाना पड़ा हो. अमित शाह ने कहा कि हम सिर्फ हार या जीत के लिए चुनाव नही लड़ते हैं. चुनाव बहुत सारे दलों के लिए सरकार बनाने और सरकार गिराने के लिए होते हैं. भाजपा एक विचारधारा पर आधारित पार्टी है, हमारे लिए चुनाव हमारी विचारधारा को बढ़ाने का भी चुनाव होता है. सिर्फ जय पराजय के लिए हम चुनाव नहीं लड़ते. उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव को लेकर मेरा आकलन गलत साबित हुआ.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023