जम्मू-कश्मीर पर UNSC ने मानी चीन-पाकिस्तान की बात, आज करेगा ‘बंद कमरे’ में बैठक

न्यूयॉर्क :

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाये जाने के बाद आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक होगी. चीन ने इस बैठक की मांग की थी. इसके अलावा पाकिस्तान (Pakistan) ने भी दो दिन पहले इस मुद्दे पर इमरजेंसी बैठक बुलाने की मांग की थी. राजनयिकों के मुताबिक ये बैठक ‘बंद कमरे’ में होगी. सुरक्षा परिषद के मौजूदा अध्यक्ष पोलैंड ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सुबह 10 बजे का समय रखा है.

बंद कमरे में बैठक

ऐसा बहुत कम हुआ है जब सुरक्षा परिषद ने कश्मीर मसले पर चर्चा की हो. इससे पहले इस पर सुरक्षा परिषद की पूर्ण बैठक 1965 में हुई थी. आज होने वाली चर्चा को सुरक्षा परिषद की पूर्ण बैठक नहीं माना जा रहा है. इसे बंद कमरे में होने वाली बैठक कहा जा रहा है जो अब बहुत सामान्य होता जा रहा है.

चीन की मांग पर बैठक

समाचार एजेंसी को एक राजनयिक ने बताया कि बैठक बुलाने का अनुरोध हाल ही में किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘चीन ने सुरक्षा परिषद की कार्यसूची में शामिल ‘भारत-पाकिस्तान सवाल’ पर बंद कमरे में चर्चा की मांग की है. ये मांग पाकिस्तान की ओर से सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को लिखे पत्र के संदर्भ में की गई है.’’

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023