जीव्हीके ईएमआरआई संस्था के कर्मचारी कर रहें मलेरिया नियंत्रण हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जगदलपुर : राज्य में आपातकालीन सेवा प्रदाता संस्था जीव्हीके ईएमआरआई के कर्मचारी मलेरिया नियंत्रण हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।

जीव्हीके ईएमआरआई १०२ महतारी एक्सप्रेस के द्वारा मलेरिया रोग के रोकथाम हेतु सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत बस्तर के बकावंड विकासखण्ड के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में   रोड शो और पर्चा वितरण जैसे कार्य करने के अतिरिक्त ग्रामीणों के घर तक पहुंच जन साधारण को मलेरिया जैसी भयानक बीमारी के लक्षणों एवं बचाव की जानकारी दे रहे हैं।

साथ ही टीम द्वारा जन साधारण को बुखार होते ही जल्द से जल्द नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच उपचार कराने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। बतादेंकि मलेरिया मुक्त बस्तर कार्यक्रम के लिये राजधानी से जीव्हीके ईएमआरआई की तरफ़ से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पंकज सचान, डॉ. ललित वर्मा, जिला प्रभारी योगेश वर्मा, रूपेश सिन्हा और उनकी टीम शामिल है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023