डायरिया की चपेट में 50 से अधिक मरीज, 15 अस्पताल में भर्ती

धमतरी। जिले के अर्जुनी गाँव में भयंकर उल्टी-दस्त के प्रकोप की खबर आ रही है। 50 लोगों को पेट दर्द और उल्टी की तकलीफ है उन्हें डायरिया से ग्रसित बताया जा रहा है। वहीं 15 मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गांव में भी स्वास्थ्य अमला शिविर लगाया है।

हालांकि सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, लेकिन इस महामारी ने स्वास्थ्य विभाग को सकते में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि पानी के पाइप लाइन में लीकेज के कारण संक्रमण फैला है, और लोग बीमार हो गए हैं। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग नियंत्रण में जुट गया है।

इस संबंध में सीएमएचओ डीके तुर्रे का कहना है कि गांव में करीब 45 लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत थी, जिनका त्वरित उपचार शुरू कर दिया गया है। अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। गांव में कैम्प लगाने के साथ ही घर-घर जाकर दवाइयों का वितरण किया गया है। विभाग के द्वारा स्थिति पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023