दिल्ली में वोटिंग की प्रक्रिया पूरी, 6 बजे तक 54 प्रतिशत वोटिंग

दिल्ली: विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर शनिवार (8 फरवरी) को वोटिंग हुई। मतदान में धीमी शुरुआत के साथ इसमें दोपहर तक थोड़ी तेजी आई। शाम 6 बजे तक 54.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 11 जिलों में उत्तर-पूर्व दिल्ली में सबसे अधिक 63.4 प्रतिशत मतदान हुआ  जबकि नई दिल्ली में सबसे कम 44.29 प्रतिशत वोट डाले गए ।

दिल्ली के एक करोड़ 47 लाख मतदाताओं ने 672 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है। चुनावी मुकाबले में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, भाजपा तथा कांग्रेस प्रमुख रूप से मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी 70, भाजपा 67 और कांग्रेस 66 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सुरक्षा के कड़े इंतजामों  के साथ ही शाहीन बाग तथा अन्य संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती गई। मतदान के लिए 13750 केंद्र बनाए गए।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023