दुनिया ने झेलीं 400 सालों में 4 बड़ी महामारियाँ, 20 के आंकडें का है संयोग – जानिए मामला

देश – दुनिया: लगभग हर 100 साल में दुनिया बड़ी महामारी का शिकार हो रही है.1720,1820 और 1920 के बाद 2020 की सबसे बड़ी बीमारी कोरोना वायरस जो की अब महामारी रूप ले चुकी हैं, पूरी दुनिया पर बड़ी महामारी का हमला होता है और हजारों लोग मारे जाते हैं.ऐसा पिछले 400 सालों से होता चला आ रहा हैं.जानते है की इन 400 सालों में कौन-कौन से महामारी फैली और उसका लोगों पर क्या प्रभाव पड़-

  1. 1720 की महामारी (प्लेग)- प्लेग संसार की सबसे पुराणी महामारी हैं.इसे ताऊन, ब्लैक डेथ, पेस्ट आदि नाम भी दिया गया था. प्लेग मुख्य रूप से चूहे का रोग है. प्लेग की शुरुआत फ़्रांस के मार्सिले शहर से हुई थी. इसकी वजह से 1 लाख लोगों की मौत हुई थी.प्लेग फैलते ही कुछ महीनों में 50 हजार लोग मारे गये. बाकि लोग अगले दो साल में मरे गये.
  2. 1820 की महामारी (कॉलेरा) – कॉलेरा को हैजा के नाम से भी जाना जाता है.इस महामारी में जापान,फ़्रांस, बैंकॉक,मनिला,जावा,ओमान,चीन,मोरिशिस,सीरिया जैसे जगहों पर अपना असर दिखाया. कॉलेरा की वजह से सिर्फ जावा में 1 लाख लोगो की मौत हुई थी. सबसे ज्यादा मौतें थाईलैंड, इंडोनेशिया और फिलिपिन्स में हुई थी.
  3. 1920 की महामारी ( स्पैनिश फ्लू ) – इसे इन्फ्लुएंजा के नाम से भी जाना जाता है. इसकी पहली लहर अमेरिका के सैन्य शिविरों में दिखाई दी.कहा जाता हैं कि एस फ्लू की वजह से पूरी दुनिया में लगभग 1.70 करोड़ लोग मरे गये थे.
  4. 2020 की महामारी ( कोरोना वायरस) – कोरोना वायरस की शुरुआत चीन से हुई.अब तक इस बीमारी ने दुनिया भर के 95 से ज्यादा देशों के 109,270 लोगों को संक्रमित किया हैं.कोरोना वायरस की वजह से अब तक 3816 लोग मारे गए हैं.
News Share
CIN News | Bharat timeline 2023