धान पर बवाल | रमन सिंह बोले- ‘हिम्मत है तो किसानों को सामने बोले कोचिया-दलाल’

कवर्धा : धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में इन दिनों धान बवाल का मुद्दा बना हुआ है. दरअसल धान खरीदी न होने से किसान परेशान हैं वहीं राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे पर जमकर छींटाकासी कर रही है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह मंगलवार को कवर्धा जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान रमन सिंह कवर्धा में चल रहे किसान आंदोलन में भी शामिल हुए. उन्होंने बिरकोना के धरना स्थल पहुंच कर किसानों को संबोधित किया. इस दौरान डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि- ‘अगर हिम्मत है तो किसानों के सामने बोले कोचिया-दलाल.’

रमन सिंह ने किसानों के आंदोलन को जायज बताते हुए कहा कि- ‘हमने विधानसभा में भी स्थगन प्रस्ताव लाया, धान खरीदी के मुद्दे को उठाया. पर ये सरकार अंहकारी सरकार हो गई है. किसानों की मांगों को सुनने को तैयार नहीं है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सच्चाई जाननी है तो कवर्धा आकर कवर्धा विधायक और मंत्री मोहम्मद अकबर को खुद आकर देखना चाहिए कि धरने पर कौन बैठे हैं. अगर हिम्मत है तो किसानों के सामने बोले कोचिया-दलाल. किसान उनको जवाब देंगे.’

ज्ञात हो कि यहां सात दिनों से किसान धरना दे रहे हैं. हालत ये है कि किसान मौके पर बैठकर फाग गीत गाकर भूपेश सरकार को कोस रहे हैं.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023