नगर पंचायत चुनाव के लिए तय हुआ आरक्षण, 13 में अजा तो 19 नगर पंचायतों में अजजा का होगा अध्यक्ष, देखिए पूरी सूची…

रायपुर:

नगर निगम और नगर पालिका के बाद प्रदेश के 109 नगर पंचायतों में होने वाले चुनाव की बिगुल बज चुकी है. इस कड़ी में नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण बुधवार को तय किया गया.

13 नगर पंचायतों में अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रखा गया है. इसमें नगर पंचायत मारो, लवन, पंडरिया, बिल्हा, नवागढ़, भटगांव, अभनपुर, नयाबाराद्वार, बेरला, सारागांव, अड़मार, बलौदा और पथरिया शामिल हैं. इसके अलावा 19 नगर पंचायतों में जनसंख्या के आधार पर अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है. इसमें प्रेमनगर, दोरनापाल, भैरमगड़, बस्तर, बारसूर, भोपालपट्नम, फरसगांव, डौंडी, बगीचा, नरहरपुर, कोण्डा, सीतापुर, कुसमी, कोतबा, राजपुर, अंतागढ़, वाड्रफनगर, पत्थलगांव और चिखलाकसा शामिल है.

27 नगर पंचायतों को अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रखा गया है, इनमें भटगांव सूरजपुर, उतई, मल्हार, पलारी, केशकाल, बोड़ला, गीदम, धरमजयगढ़, लखनपुर, डौंडी लोहारा, सहसपुर लोहारा, खरोरा, कसडोल, किरोड़ीमल नगर, पाली, पुसौर, पाटन, बसना, सरिया, घरघोड़ा, गौरेला, अर्जुन्दा, कुरा, देवकर, बोदरी, सिमगा, गुरूर शामिल है.

अनारक्षित नगर पंचायतों में बिलाईगढ़, टुण्डा, फिंगेश्वर, नगरी, भखारा, आमदी, पिथौरा, साजा, थानखम्हरिया, गंडई, छुईखदान, अंबागढ़ चौकी, डोंगरगांव, झंगराखंड, छुरिया, पांडातराई, चरामा, पेण्ड्रा, लोरमी, छुरीकला, डभरा, चंद्रपुर, रहौद, लैलुंगा, कुनकुरी, विश्रामपुर, जरही, नई लेदरी, मानाकैम्प, छुरा, राजिम, कुरूद, मगरलोड, तुमगांव, धमधा, परपोड़ी, गुण्डरदेही, पिपरिया, भानुप्रतापपुर, कोटा, सरगांव, खरौद, शिवरीनारायण, जैजेपुर, नवागढ़ (जांजगीर चांपा), बरमकेला, प्रतापपुर, रामानुजगंज, खोंगापानी, पखांजुर शामिल हैं.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023