नहीं रहीं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, आज 4 बजे अंतिम संस्कार

नई दिल्ली:

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) की 67 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से निधन हो गया. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज को गंभीर हालत में रात 9 बजकर 35 मिनट पर एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत काफी नाज़ुक बनी हुई थी. आज दोपहर 12 बजे उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी दफ्तर लाया जाएगा. सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार 4 बजे लोधी रोड शवदाह गृह में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

सुषमा स्वराज की तबीयत काफी लंबे समय से खराब बनी हुई थी. सुषमा स्वराज ने करीब तीन घंटे पहले ही आर्टिकल 370 हटने के बाद ट्वीट किया था. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में सुषमा मंत्री पद स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. सुषमा स्वराज ने स्वास्थ्य कारणों से पिछला लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था.

जंतर-मंतर स्थित उनके निवास पर सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. पार्टी कार्यालय में सुबह 12 से दोपहर 2.30 बजे तक पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. 4  बजे लोधी रोड स्थित शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023