पंचायत चुनाव कार्य में लापरवाही, 70 अधिकारी और कर्मचारियों को आयोग ने भेजा नोटिस

रायपुर। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाले हैं। वहीं पंचायत चुनाव-कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में 70 अधिकारी और कर्मचारियों को नोटिस भेज दिया गया है। दरअसल 70 अधिकारी और कर्मचारी निर्वाचन के प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये गए हैं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

आयोग के निर्देशानुसार 7-8 जनवरी को प्रशिक्षण और 15 जनवरी को विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में चुनाव कार्य में जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी उन्हें उपस्थित होना था, लेकिन प्रशिक्षण में 70 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। महत्वपूर्ण कार्य में बरती गई इस लापरवाही को आयोग ने अनुशासहीनता मानते हुए गंभीरता से लिया और बिना पूर्व सूचना गायब रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया।

जिला निर्वाचन आयोग ने नोटिस भेजकर उनसे उचित जवाब मांगा गया है। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर अधिकारियों और कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है।


News Share
CIN News | Bharat timeline 2023