पत्रकार रवीश कुमार “रेमन मैग्सेसे अवार्ड” से सम्मानित, CM भूपेश ने फोन पर दी बधाई

नई दिल्ली:

भारतीय पत्रकार रवीश कुमार को रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड 2019 से शुक्रवार को सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार को नोबेल पुरस्कार का एशियाई संस्करण माना जाता है।

अवॉर्ड फाउंडेशन ने एक बयान में विजेताओं की घोषणा की। चार अन्य विनर्स में म्यांमार के को सी विन, थाइलैंड की नीलापाइजित अंगहाना, फिलिपींस के रेमुंडो पुजांते और दक्षिण कोरिया के किम जोंग-की का नाम शामिल है।

CM भूपेश ने दी फ़ोन पर बधाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मैग्सेसे अवार्ड के लिए चुने जाने पर रवीश कुमार को टेलीफोन कर उन्हें बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि मुश्किल वक्त में पत्रकारिता के मूल्यों को जिंदा रख, पक्ष-विपक्ष दोनों से सवाल करना, लोगों की आवाज बुलंद करना आपकी पहचान है। आशा है कि आने वाले समय में आपकी पत्रकारिता समूचे कालखंड के लिए उदाहरण बनेगी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023