पत्र वार्ता | पीएल पुनिया ने मोदी पर दिया बड़ा बयान, नाथूराम गोडसे से की तुलना

रायपुर: कांग्रेस के बड़े नेता एक के बाद एक प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर रुख बनाए हुए हैं। राहुल गांधी के पीठ पर डण्डे वाले बयान के बाद पीएल पुनिया ने प्रधानमंत्री पर बड़ा बयान दे दिया। पुनिया ने पीएम मोदी की तुलना नाथूराम गोडसे से की। उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे ने गांधी जी के पैर छुए और फिर उन्हें गोली मार दी। वैसे ही प्रधानमंत्री ने संसद की सीढ़ी पर मत्था टेका और जिस प्रकार से संसद को ट्रीट किया यह एक समान है। यह इनकी पुरानी परंपरा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान पुनिया ने कहा कि लोग कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पर मत्था टेका था, 2014 में चुनकर आए थे तो संसद की सीढ़ी पर मत्था टेका था। ये तो इनकी आदत है 2014 में संसद का सरनमा के अंदर गए थे और उसके बाद से संसद को जिस प्रकार ट्रीट किया जा रहा है। जितने पार्लियामेंट्री प्रोसेस हैं उनको बायपास कर कानून पारित कराए जा रहे हैं, आज तक कभी भी भारत में नहीं हुआ। मत्था टेक कर तो नाथूराम गोडसे ने भी सबसे पहले गांधी जी के पैर छुए थे उसके बाद गोली मारी थी। तो यह इनकी पुरानी पंरपरा है। इसी प्रकार आज एसटी, एससी, ओबीसी के अधिकारों पर खुल्लम खुल्ला हमला हो रहा है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023