पालिका अध्यक्ष ने पदभार ग्रहण करते ही कार्यों में तेजी दिखाई

फारुक मेमन

गरियाबंद : नगर पालिका अध्यक्ष गफूर मेमन पदभार ग्रहण करते ही गरियाबंद के दिन चौक चौराहे का सौदर्यीकरण  के साथ ही बाजार क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण और लोगों को परेशानियों को देखने के लिए गरियाबंद एस डी एम जे चोरसिया के साथ बजार पहुंचे जहां उन्होंने खाली प् बाजार में बसा हट के लिए बाजार के दिन बढ़ते भीड़ से अव्यवस्था के चलते निर्णय लिया गया कि बाजार के अंदर जो खाली पड़ी जगह है वहां पर वह साइयों की बैठने की व्यवस्था किया जाए जिससे व्यवसायियों के साथ ही नगर वासियों को सब बाजार में सामान खरीदने से दिक्कत है ना हो इसके लिए तय किया गया कि बाजार के अंदर खाली जगह पर व्यवसायियों को बैठाया जाए तथा आवागमन सुव्यवस्थित किया जाए इसी तरह बस स्टैंड में एटीएम पेयजल हेतु जो उपयोग हीन है उसे उपयोग में लाने के लिए अन्यत्र स्थान देखा जा रहा है कल शपथ ग्रहण के दौरान कुछ लोगों ने वार्ड नंबर दो के पुलिया के नीचे गड्ढा होने की शिकायत की थी जिस पर भी आज तत्काल उसे मरम्मत कर ठीक किया गया गप्पू मेमन ने पदभार ग्रहण करते ही योजनाओं के साथ किरण प्रारंभ कर दिया है जिसके लिए उच्च अधिकारियों से भी लगातार सहयोग लिया जा रहा है जो सायों के साथ ही नगरवासियों को बाजार में सामान खरीदने से दिक्कत ना हो इसके लिए तय किया गया कि बाजार के अंदर खाली जगह पर भाइयों को बैठाना जाए तथा आवागमन शुव्यवस्थित किया जाए इसी तरह बस स्टैंड में atm जल हेतु उपयोग हिना है उस उपयोग में लाने के लिए अंयत्र स्थान देखा जा रहा है कल संगठन के दौरान कुछ लोगों ने वार्ड नंबर 2 के पुलिया के नीचे गड्ढा होने की शिकायत की थी जिस पर भी आज तक उसे मरम्मत कर ठीक किया गया

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023