PDS का 16000 बोरी चावल सड़ा सरकारी गोदाम में, नान अधिकारी पहुंचे जांच करने

बलरामपुर : शासकीय उचित मुल्य की दुकान में खराब चावल मिलने की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमनगर वेयरहाउस गोदाम में 16000 बोरी चावल के खराब होने और झाला लगने की बात सामने आई. ये मामला तब सामने आया जब ग्रामीण चावल लेने उचित मूल्य की दुकान गए थे और खराब चावल मिलने पर उन्होंने आपत्ति जताई. बताया जा रहा है कि रायपुर से नान के अधिकारी भी इस मामले की जांच कर रहे है.

वहीं जब मामला सामने आया तो पता चला कि अधिकारियों की लापरवाही से जो चावल पहले जाना था उसे न भेजकर बाद में भेजा गया. यानी यह कि जो बता जा रहा है कि वेयर हाउस में जो चावल पहले आता है उसे पहले भेजा जाता है लेकिन इसका अधिकारियों ने पालन नहीं किया. इसकी वजह से जो चावल पहले आया था वो पहले नहीं जा पाया बटने के लिए. लेकिन जो बाद में आया चावल था उसे भेजा गय. इस वजह से  चावल में झाला लग गया.

इस मामले में एसडीएम बालेश्वर राम का कहना है कि- ‘वो अपने स्तर से जांच कर रहे हैं. जांच के बाद मामले को लेकर एक प्रतिवेदन तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजा की तैयारी की जाएगी.’

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023