पोला-तीजा की धूम मुख्यमंत्री निवास में; C M भूपेश बघेल ने दी बधाई

रायपुर:
छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार ‘पोला-तीजा’ को प्रदेशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. सीएम हाउस में भी छत्तीसगढ़ के रीति रिवाज के अनुसार आज पोला कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए सुबह से ही मुख्यमंत्री निवास पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. यहां नंदी-बैल की पूजा की जाएगी.
छत्तीसगढ़ का पोला तिहार मूल रूप से खेती-किसानी से जुड़ा पर्व है. खेती किसानी में बैल और गौ वंशीय पशुओं के महत्व को देखते गांवों में इस दिन बैलों को विशेष रूप से सजाया जाता है. उनकी पूजा-अर्चना की जाती है.
घरों में बच्चे मिट्टी से बने नंदी बैल और बर्तनों के खिलौनों से खेलते हैं. सभी घरों में ठेठरी, खुरमी, गुड़-चीला, गुलगुल भजिया जैसे पकवान तैयार किए जाते हैं और उत्सव मनाया जाता है. बैलों की दौड़ भी इस अवसर पर आयोजित की जाती है.

CM भूपेश बघेल ने दी पोला की बधाई

सीएम ने ट्टिवर पर ट्वीट करते हुए कहा कि खेती किसानी अउ छत्तीसगढ़िया संस्कृति के प्रतीक पोला तिहार के गाड़ा गाड़ा बधाई। प्रदेश धन-धान्य से भरपूर रहाय अउ हमर पशुधन हमर तरक्की मा सहाय बने रहाय। ठेठरी-खुर्मी खावव और सब संगी साथी मन ला खवावव। सुभकामना।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023