बकरीद 2019: बदलते वक्त के साथ हाईटेक हुआ त्योहार, ऑनलाइन बिक रहे बकरे

अब बकरीद (Eid- ul-Adha) के त्योहार को लेकर ज़िन्दा बकरों की भी होम डिलीवरी (Home Delivery) हो रही है.

बदलते वक्त के साथ साथ अब बकरीद (Eid al-Adha) का त्योहार भी हाईटेक हो चला है. अब बकरीद के त्योहार को लेकर ज़िन्दा बकरों की भी होम डिलीवरी (Home Delivery) हो रही है. जैसे सभी चीज़े आप ऑनलाइन (Online) देख-समझकर खरीद रहे हैं, वैसे ही बकरे भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इन होम डिलीवरी वाले बकरों की सारी डिटेल्स एप्लीकेशन पर अपलोड़ की गई है. मसलन एक क्लिक में आप अपनी पसंद के बकरे की कद-काठी, उसका वज़न, रंग और कीमत जान सकेंगे.

ऑनलाइन बकरे खरीदने को लेकर जहां युवा वर्ग खासा उत्साहित है वहीं बकरा कारोबारियों का कहना है कि कभी बकरों की भी होम डिलीवरी होगी, ऐसा सोचा नहीं था. इन कारोबारियों का कहना है कि ऐसी व्यवस्था बंद होनी चाहिए क्योंकि इससे उनके व्यापार पर असर पड़ रहा है.

ऑनलाइन बिक रहा है बकरा

बकरीद के त्योहार को लेकर आजकल बकरों का बाज़ार सज गया है. लोग तरह-तरह के बकरें खरीदे रहे हैं. बकरीद के त्योहार पर इस साल बकरों की होम डिलीवरी हो रही है. एक क्लिक पर आप अपना मनचाहा बकरा खरीद सकते हैं. ऑनलाइन बकरे खरीदने को लेकर युवा वर्ग ख़ासा उत्साहित है. मेरठ के बकरा व्यापारी ऐसी ऑनलाइन व्यवस्था से ख़फा हैं. बकरा व्यापारियों का कहना है कि बकरों की भी होम डिलीवरी होगी, ऐसा सोचा नहीं था. जी हां, जैसे अन्य त्योहार हाईटेक हो चले हैं, वैसे ही बक़रीद का त्योहार भी हाईटेक हो चला है. अब आप ऑनलाइन भी बकरों की खरीद-फरोख्त कर सकते हैं. आप अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर बुकिंग करें और जनाब कुछ समय बाद बकरा आपके दरवाजे पर होगा. होम डिलीवरी करने वाला शख्स कहेगा, साहब आपका बकरा आ गया.

एसी में रखे जाते हैं ये बकरे

बकरीद के त्योहार के मद्देनज़र आजकल विभिन्न कीमत के बकरे बाज़ार में उपलब्ध हैं. लाखों के बकरे भी लोग खरीदकर ले जाते हैं. कहीं-कहीं तो इतने महंगे बकरे बिक रहे हैं कि उनकी कीमत किसी कार से कम नहीं है. ऐसे बकरों को एसी में रखा जाता है और उनकी देखभाल बिल्कुल घर के किसी बच्चे की तरह की जाती है. यानी कह सकते हैं कि अब ऑनलाइन बकरा तो लोग खरीद ही रहे हैं. वो दिन दूर नहीं जब बकरा इतना महंगा हो जाएगा कि लोग किश्तों पर बकरा खरीदेंगे और यही कहेंगे कि जनाब बकरा किश्तों पर है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023