बयान मामला | अभिनेत्री कंगना रनौत के उस बयान का समर्थन नहीं करती भाजपा : देवेंद्र फडणवीस

मुंबई : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अभिनेत्री कंगना रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई है। इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने गलत बयान दिया मगर देश में कानून के राज के तहत रनौत को सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कानून के राज में तो आतंकवादी को भी सुरक्षा देनी पड़ती है कि कहीं उस पर हमला न हो जाए, रनौत तो फिर भी एक कलाकार हैं।

फडणवीस ने ये भी कहा कि भाजपा रनौत के उस बयान का समर्थन नहीं करती जिसमें उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी।

विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस ने यहां विधान भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, “किसी व्यक्ति को सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है। इसलिए, हालांकि हम कंगना रनौत के बयान का समर्थन नहीं करते, और कोई भी नहीं करेगा, फिर भी उनको सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है।”

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023