भाजपा नेत्री स्वाति शर्मा ने कृषि विधेयक 2020 का किया स्वागत

दिल्ली: सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के बोर्ड की पूर्व विशेष आमंत्रित सदस्य व छत्तीसगढ़ समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व सदस्य, भाजपा नेत्री स्वाति शर्मा ने कृषि विधेयक 2020 का स्वागत करते हुए, इसे किसानों के हित में बताया है।

स्वाति ने कहा कि, बिल किसानों के हितों की दूरदर्शिता लाभ को देखते हुए उचित तरीके से बनाया गया है, जिसके अच्छे परिणाम समय आने पर दिखेगा, विपक्ष या दूसरे लोगों को इसका विरोध करने या किसानों को गुमराह करने के बजाय, इस बिल में और जो सुधार या त्रुटि है, उसे सरकार तक पहुंचाना चाहिए, ताकि भविष्य में संशोधन विधेयक फिर सदन में लाकर, विधेयक में यदि कोई कमी रह गई हो, उसे ठीक किया जा सकता है।

स्वाति ने कहा, कि पूर्व में उद्योग मंत्रालय के बोर्ड में रहते हुए मेरे कई येसे सुझाव सरकार के द्वारा सुनी गई और उन्हें सरकार की नीतियों में भी शामिल किया गया।

स्वाति ने कहा, मैं खुद किसानों के हितों में दो मांग प्रधानमंत्री जी से करूंगी,
“मेरी पहली माँग है, कृषि को उद्योग का दर्जा मिले और मेरी दूसरी मांग है, कृषि आयोग का गठन हो।”मुझे आशा है, किसानों के हित में मेरी इन दोनों माँगो पर, प्रधानमंत्री जी, जल्द ही निर्णय लेंगे।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023