मेडिशाइन अस्पताल द्वारा मरीजो के प्रति असंवेदनशीलता : बिल भुगतान को लेकर शव को रोका | जानिए मामला

रायपुर:

राजधानी रायपुर के मेडिशाइन अस्पताल द्वारा मरीजो के प्रति असंवेदनशीलता का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने बक़ाया बिल भुगतान को लेकर लाश को बंधक बना लिया, हमारे विधायक के कहने पर शव रिहा हुआ है.

ये था मामला

चिरमिरी की एक महिला हादसे में घायल हुई थी और जब उसे मेडिशाइन अस्पताल में उपचार के लिए एडमिट कराया गया था तब ही उसके परिजनों से पचास हजार रुपए जमा करा लिए गए थे। जबकि महिला की मौत हुई तो बक़ाया बिल के नाम पर करीब अस्सी हजार का बक़ाया बिल दिया गया।

परिजनों ने प्रबंधन से गुहार लगाई लेकिन कोई मदद ना मिलते देख मृतिका के परिजनों ने क्षेत्रीय विधायक विनय जायसवाल से संपर्क किया। डॉ विनय जायसवाल ने पूरे मामले में निजी चिकित्सालय की असंवेदनशीलता पर गहरी नाराज़गी जताते हुए मेडीशाईन अस्पताल प्रबंधन को समझाया, जिसके बाद हरकत में आए प्रबंधन ने शव को रिहा कर परिजनों को सौंप दिया।

विनय जायसवाल ने CIN से कहा

मेरे क्षेत्र के लोगो का मामला था अस्पताल प्रबंधन से मेरी चर्चा हुई.मेने समझाया और उन्होंने शव को छोड़ दिया.
विनय जायसवाल, विधायक , मनेन्द्रगढ़

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023