मोदी ने सुषमा स्वराज को घर जाकर दी श्रधांजलि,आंखों से आंसू छलके

नई दिल्ली:

पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) हमारे बीच नहीं रहीं. 67 वर्ष की उम्र में मंगलवार रात को उनका निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने के बाद सुषमा स्वराज को रात 9 बजे एम्स लाया गया था. करीब 10:50 बजे उन्होंने अंतिम सांस लीं. सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के लिए लोग उनके घर पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के घर जाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान प्रधानमंत्री बेहद गमगीन दिखे और उनके आंखों से आंसू छलक आए. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी है.

अंतिम दर्शन के लिए सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर दोपहर 12 बजे बीजेपी मुख्यालय लाया जाएगा. इसके बाद शाम 4 बजे लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में सुषमा स्वराज का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023