राजधानी रायपुर का कौन बनेगा महापौर ? किनके नामों की है चर्चा ? जानिए यहाँ…

रायपुर: राजधानी रायपुर के नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के पास बहुमत है हालाँकि दो निर्दलीय प्रत्यासियों के सहयोग से ये हो पायेगा. रायपुर नगर निगम के महापौर में कांग्रेस की हैट्रिक होने वाली है. आंकड़ों की बात करे तो 70 वार्डों में कांग्रेस को 34, भाजपा को 27 और निर्दलियों को 7 सीटों पर सफलता मिली है. यानि कांग्रेस को दो निर्दलीय विजेताओ का सहयोग तो लेना ही पड़ेगा.

BJP की बात करें तो पद के दावेदार सभी दिग्गज चुनाव हार गए हैं. वहीँ कांग्रेस से सभी महापौर के दावेदार चुनाव जीत गए है.

चुनाव में जीत के बाद अब महापौर बनने के लिए ज़द्दोज़हद शुरू हो चुकी है. हालाँकि मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है की जिसे संघठन चाहेगा वही महापौर बनेगा.

महापौर की दौड़ में अभी तक तीन नामों की चर्चा शहर में जोरो पर है. 1अजित कुकरेजा 2प्रमोद दुबे 3एजाज़ ढेबर

1अजित कुकरेजा 2 प्रमोद दुबे 3 एजाज़ ढेबर

प्रमोद दुबे अनुभवी नेता हैं वर्तमान के महापौर एवं तीसरी बार पार्षद रहें है. वही एजाज़ ढेबर एवं अजित कुकरेजा युवा एवं जुझारू छवि के नेता है. दोनों ही दो बार के पार्षद हैं. युवा होने के साथ ही शहर की राजनीती में ज़बरदस्त सक्रिय मने जाते रहें है. दोनों युवा नेता मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज नेताओं के ख़ास हैं एवं अपने वार्ड से रिकॉर्ड मतों से जीतें है.

इन तीनो नामो में से एक के सर महापौर का सेहरा बंधेगा या कोई और बाज़ी मारेगा यह कुछ वक्त में साफ़ होगा.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023