राजधानी रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्रवार्ता ; कहा किसान त्राहि त्राहि कर रहे

रायपुर:

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी शिवराज सिंह चौहान आज राजधानी रायपुर के प्रवास पर हैं. आज राजधानी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद एकात्म परिसर में उनकी पत्र वार्ता हुई.

उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा   की कांग्रेस ने तीनों प्रदेश में कर्ज माफ करेंगे कहा था पर कर्जा माफ नहीं हुआ. किसान त्राहि त्राहि कर रहे हैं. राहुल गांधी को मैदान छोड़कर नहीं भागना चाहिए था, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान की जनता से माफी मांगनी चाहिए. इतना बड़ा असत्य भारतीय राजनीति में किसी ने नहीं बोला होगा.

शराब बंदी को लेकर कसा तंज

शिवराज सिंह चौहान ने शराबबंदी पर तंज कसते हुए भूपेश बघेल से पूछा कि बताएं क्या हुआ ? शराबबंदी क्यों नहीं हुई ? बेरोजगारी भत्ता मिला नहीं क्यों ? बिजली व्यवस्था के बारे में बोलते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि मैं सोच रहा था बिजली केवल मध्यप्रदेश में ही जा रही है, यहां रायपुर उतरने के बाद पता चला कि छत्तीसगढ़ में बिजली आ कम रही है, जा ज्यादा रही है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023