राजनांदगांव : कर्ज चुकाने के लिए सरकारी शराब दुकान से चुराए 24 लाख, 4 गिरफ्तार

राजनांदगांव : पुलिस का दावा है कि सरकारी शराब की दुकान से लाखों रूपये लेकर फरार होने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल  छुईखदान इलाके में 9- 10 फरवरी की दरमियानी रात एक सरकारी शराब दुकान से 24 लाख 31 हजार 750 रूपए चोरी हो गए थे. जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया. 

पुलिस ने बताया कि शराब दुकान के गार्ड मानक राम जंघल ने ही चोरी की पूरी योजना बनाई थी. मानक राम जंघल ने अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ प्लान बनाकर रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. शराब दुकान के लॉकर में रखे रूपए की चोरी की.

पुलिस के मुताबिक घटना को अंजाम देने से पहले मानक राम ने तिजोरी की चाबी चुरा ली थी. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से पुलिस ने 22 लाख 79 हजार 810 रूपए बरामद किए है. बाकि की रकम को चोरों ने खर्च कर दिया. पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

कर्ज को लेकर था परेशान इसलिए की चोरी

आरोपी मानक राम का कहना है कि उसका मार्केट में पांच लाख रुपए कर्ज था, जिसे लेकर वह परेशान था. इसके बाद उसने चोरी की प्लानिंग बनाई और घटना को दिया अंजाम.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023