रायपुर में ढाई लाख के कफ सिरप के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। पुलिस ने अवैध रूप से कफ सिरप की तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस में मेडिकल एजेंसी के प्रोपाइटरों सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 2 लाख 50 हजार रुपए के कफ सिरप बरामद किया गया है।

यह घटना तेलघानी नाका क्षेत्र की है, जहां जांजगीर चांपा निवासी नितेश विरानी, मनोज नामदेव, बलौदाबाजार निवासी अनिल कामनानी, रायपुर निवासी धीरज माधवानी और अमित गुरूबक्षाणी को गिरफ्तार किया गया है।

तस्करों द्वारा रायपुर से जांजगीर कफ सिरप ले जाया जा रहा था। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि कोतवाली सीएसपी देवचरण पटेल के नेतृत्व में कफ सिरप के खिलाफ कार्रवाई चल रही थी। इसी संबंध में गंज थाने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित कफ सिरप को अर्टिगा कार से भारी मात्रा में जब्त किया गया। इस मामले में कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमे 2 एम.आर, दो मेडिकल स्टोर्स के संचालक और एक ड्राइवर की गिरफ्तारी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023