रायपुर में निचले इलाकों में भरा पानी, सड़कें बनीं तालाब, 7 घंटे से लगातार बारिश जारी

रायपुर:

मानसून द्रोणिका एक बार फिर से सक्रिय हो गई है। इसके चलते राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बुधवार सुबह से लगातार बारिश जारी है। सबसे ज्यादा बुरी स्थिति बस्तर की हैं। यहां पर 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई गांवों का संपर्क टूट गया है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। रायपुर में भी 10 घंटों से रुक-रुक कर और 7 घंटे से लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग ने रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, कई स्थानों पर अति भारी बारिश की संभावना

नए सिस्टम की सक्रियता दो दिनों तक लगातार बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, रायुपर, बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर दंतेवाड़ा और सुकमा में अति भारी बारिश हो सकती है। जबकि बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर, राजनांदगांव, बालोद, कांकेर, कवर्धा दुर्ग और बालोद के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर 48 घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023