वचन का जागरूकता अभियान जल्द होगा शुरू. डोर टू डोर जा कर देंगे शुद्ध दूध की जानकारी

रायपुर:

पैकेट बंद दूध में वचन ब्रांड अब तक अपनी क्वालिटी व शुद्धता का वचन निभाते हुए आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चूका है। खुले दूध और पैकेटबंद दूध को लेकर अभी एक बड़े वर्ग में भ्रम हैं। इसे लेकर वचन जनजागरूकता अभियान शुरू कर रहा है जिसमें घर घर जाकर वे बतायेंगे कि खुले दूध का उपयोग करने से पीलिया डायरिया जैसी बीमारियां संक्रमित हो सकती है। दूध कितना भी शुद्ध रहे लेकिन खुले में निकालने,खुले में रखने व खुले में बेंचने के दौरान ही इस दूध में वैक्टिरिया पनप जाते हैं जो सेहत के लिए हानिकार साबित होते हैं।

सारडा डेयरी एंड फूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड के एमडी पंकज सारडा ने बताया कि हम वचन दूध के माध्यम से पूरे प्रदेश में स्वच्छ व शुद्ध दूध सभी तक पहुंचा रहे हैं। जिसे लोग स्वस्थ रहें। ताकि आने वाली पीढ़ी भी इसकी शुद्धता को याद रखें और उपयोग करें। पूरी तरह आधुनिक व प्रसंस्कृत प्लांट में दूध की पैकेजिंग की जाती है उसके बाद ही पैकेट का दूध आम लोगों तक पहुंचाया जाता है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023