विधायक विकास उपाध्याय के सामने गिरी स्कूल की छत, ताला तोड़कर भवन में कराया शिफ्ट

रायपुर:

राजधानी रायपुर में मंगलवार को निरीक्षण के लिए एक सरकारी स्कूल में पहुंचे शहर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय बाल-बाल बच गए। निरीक्षण के दौरान कमरे की छत पर लगा प्लास्टर टूटकर अचानक से गिर पड़ा। गनीमत थी कि उस दौरान कमरे में कोई बच्चा नहीं था। कमरे की ऐसी हालत देख विधायक ने पड़ोस में नए स्कूल भवन का ताला तोड़ वहां शिफ्ट कराया।

दरअसल रायपुर शहर पश्चिम से विधायक विकास उपाध्याय मंगलवार को आमापारा स्थित एक सरकारी स्कूल के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। वो भवन का निरीक्षण कर ही रहे थे कि इसी दौरान एक कमरे की छत का प्लास्टर टूटकर गिरने लगा। किसी तरह वे बच गए। स्कूल में हुई इस घटना के दौरान पास ही बस्ती में  रहने वाले बच्चों के परिजनों को बुलाया गया। परिजनों की मौजूदगी में ही स्कूल को खाली कराया गया।

परिजनों ने बताया कि बीते कई दिनों से यहां प्लास्टर गिर रही है। इसके चलते वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने से बच रहे थे। वहीं विकास उपाध्याय ने बताया कि मैंने पूर्व में ही बच्चो को नए भवन में स्थानांतरित करने को कहा था, पर ऐसा नही किया गया। बच्चो की जान जोखिम में देख स्वयं ताला तोड़कर उन्हें शिफ्ट किया।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023