हनी ट्रैप मामले में छत्तीसगढ़ के दो आईपीएस, पूर्व मंत्री एवं एक पत्रकार का कनेक्शन होने के इनपुट्स!! पढ़िए यहाँ

रायपुर / इंदौर :

मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में छत्तीसगढ़ के दो आईपीएस, पूर्व मंत्री एवं एक पत्रकार का कनेक्शन होने के इनपुट्स मिलने की चर्चा जोरो पर है. हालाँकि इसकी आधिकारिक पृष्टी नहीं हुई है लेकिन कुछ आला अफसरों ने अनधिकृत बातचीत में स्वीकार किया है की यह सही है.

इस मामले में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के आला अफसर कुछ भी नहीं कहना चाहते क्योंकि मामला बहुत ज्यादा हाई प्रोफाइल है. कुछ विभागीय अधिकारी यह भी चर्चा कर रहे है की मामले में आगे कोई खुलासा नही किया जायेगा.

अब राजधानी रायपुर में भी इसको लेकर लोगों में जानने की बड़ी उत्सुकता है. मंत्री के बारे में चर्चा है की वे अक्सर भोपाल और इंदौर का विजिट करते रहते थे. जिन आईएएस के नामों की हनी ट्रैप में लिया जा रहा है, वे भी आए दिन इंदौर आते-जाते रहते थे. हालांकि, मध्यप्रदेश के तरह छत्तीसगढ़ के नेताओं और अधिकारियों के बारे में पुष्टि करने के लिए कोई तैयार नहीं है. सियासत को हिला देने वाले इस मामले के मुख्य आरोपी आरती दयाल की डायरी में इन नामों के साथ उनके मोबाइल नम्बर का जिक्र होना भी बताया जा है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023