हॉस्टल में छात्रा ने दिया मृत शिशु को जन्म, वार्डन सस्पेंड

दंतेवाड़ा। हॉस्टल में रहने वाली छात्रा के प्रसव का मामला सामने आया है। खबर फैलने के बाद प्रशासन ने आश्रम वार्डन को सस्पेंड कर दिया है। वहीं एसडीएम और तहसीलदार मामले की जांच में जुट गए हैं।

यह मामला दंतेवाड़ा जिले के सरकारी पातररास कन्या शिक्षा परिसर स्थित हॉस्टल का है, जहां छात्रा ने मृत शिशु के जन्म दिया। जानकारी के अनुसार, छात्रावास में रहकर 11वीं की पढ़ाई करने वाली 19 साल की छात्रा ने शुक्रवार को तबीयत खराब होने की बात कही, जिसके बाद उसे दवाई दिया गया। रात में उसकी डिलवरी हो गई। तबीयत बिगड़ने पर वार्डन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराकर उसके परिजन को सूचित किया गया। इसके बाद परिजन के साथ छात्रा को भेज दिया गया। इस पूरे मामले में वार्डन की भूमिका संदिग्ध रही, जिन्होंने प्रशासन से घटना को छिपाने का प्रयास किया।

सहायक आयुक्त वर्मन ने वार्डन हेमलता नाग को सस्पेंड करने की जानकारी देते हुए मामले की जांच दंतेवाड़ा एसडीएम और तहसीलदार द्वारा किए जाने की बात कही है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023