1000 करोड़ घोटाला | जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, कोर्ट ने CBI जाँच का आदेश दिया तो स्वागत है, डॉ. रमन

रायपुर: भाजपा सरकार में हुए 1000 करोड़ के घोटाले पर  हाईकोर्ट द्वारा सीबीआई जांच करवाने के आदेश पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है की सीबीआई जांच के आदेश का स्वागत है.

उनसे पूछा गया कि आप सरकार के मुखिया थे, क्या आप जिम्मेदार नहीं हैं, उन्होंने कहा कि अधिकारियों की गड़बड़ी के लिए कोई और जिम्मेदार कैसे होगा. यदि किसी ने कोई गलती की है, तो उसकी जांच होनी ही चाहिए. केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को पक्षकार बनाए जाने और उनके नाम से एफ आई आर किए जाने की खबरों को लेकर उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश को पढ़ने से यह स्पष्ट होता है कि कहीं भी रेणुका सिंह के खिलाफ एफआईआर किए जाने का जिक्र नहीं है.

रमन ने कहा कि यह 2004 का मामला है. हाईकोर्ट ने सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिया है, यदि कोई कमी होगी तो जांच में दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023