RAIPUR | नवा रायपुर में अवैध बालगृह से 19 बच्चों को कराया गया मुक्त, मानव तस्करी की आशंका, कोरोना से हो चुकी है माता-पिता की मृत्यु

रायपुर: नवा रायपुर के सेक्टर 29 में अवैध तरीके से चल रहे बालगृह से 19 बच्चों को मुक्त कराया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की इस कार्रवाई में पता चला कि अधिकांश बच्चों को मध्यप्रदेश से लाया गया है। इन बच्चों के माता-पिता की डेथ कोरोना की वजह से हुई है। पुलिस को आशंका है कि बालगृह की आड़ में मानव तस्करी की जा रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार लाइव शो शिक्षा एवं सामाजिक कल्याण समिति के नाम से नवा रायपुर सेक्टर-6 में बालगृह संचालित किया जा रहा था। यहां बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, आश्रय दिया जाता था। इस बात का प्रचार वह सोशल मीडिया के माध्यम से करते थे। नियम विरूद्ध आश्रम के संचालन की जानकारी मिलने पर जिला बाल संरक्षण ईकाई, चाइल्डलाइन और स्थानीय पुलिस ने बच्चों का रेस्क्यू किया। 10 बच्चों को बाल कल्याण समिति द्वारा शासकीय बालगिरी एवं नव बालिकाओं को बाल कल्याण समिति द्वारा एसओएस में सुरक्षा संरक्षण प्रदान किया गया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023