राज्य में 100 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 2457 शतायु मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग, जानिए दिलचस्प आंकड़े..

रायपुर : राज्य में दो चरणों में हो रहे विधानसभा निर्वाचन 2023 में प्रदेश के 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार 160 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इनमें 2457 ऐसे मतदाता हैं, जिन्होंने 100 वर्ष की आयु पूरी कर ली है. दोनों ही चरणों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है.

रायपुर उत्तर में तृतीय लिंग के 96 वोटर

पुरुष तथा महिला मतदाताओं के साथ ही तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) के 753 मतदाता विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में रायपुर शहर उत्तर में सबसे अधिक 96 तृतीय लिंग के मतदाता हैं.

इसी प्रकार रायपुर शहर के चारों विधानसभा क्षेत्रों रायपुर शहर उत्तर, रायपुर शहर पश्चिम, रायपुर शहर दक्षिण और रायपुर ग्रामीण को मिलाकर कुल 275 ट्रांसजेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. विधानसभा निर्वाचन 2023 में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 7 लाख 29 हजार 267 है, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

उल्लेखनीय है कि कुल 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार 160 मतदाताओं में 1 करोड़ 1 लाख 35 हजार 561 पुरुष तथा 1 करोड़ 2 लाख 56 हजार 846 महिला मतदाता हैं.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023