करतापुर जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत, नहीं लगेगा पासपोर्ट

नई दिल्ली :

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने करतापुर कॉरिडोर से गुरु नानक देव जयंती में हिस्सा लेने वाले भारतीय श्रद्धालुओं को बड़ी राहत दी है. इमरान ख़ान ने कहा कि भारतीय श्रद्धालुओं को करतारपुर कॉरिडोर के उदघाटन वाले दिन कोई फीस नहीं देनी होगी और उन्हें पासपोर्ट की जरूरत भी नहीं होगी.

इमरान ख़ान ने आज ट्वीट कर घोषणा का भारत से करतारपुर कॉरिडोर आने वाले सिख तीर्थयात्रियों को पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी. श्रद्धालुओं से गुरु नानक देव की 550वीं जयंती और कॉरिडोर के उद्घाटन वाले दिन कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा.

इमरान ख़ान ने ट्विटर पर लिखा, “भारत से करतारपुर आने वाले सिख तीर्थयात्रियों को पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी सिर्फ उनके पास वैध आईडी कार्ड होना चाहिए. उन्हें 10 दिन पहले पंजीकरण कराने की आवश्यकता भी नहीं है. उनसे गुरु जी की 550वीं जयंती और उद्घाटन समारोह पर कोई शुल्क भी नहीं वूसला जाएगा.”

ये भी पढ़ें :-  दिल्‍ली की कमान अब 'आतिशी' के हाथों में - होंगी तीसरी महिला मुख्यमंत्री
खबर को शेयर करें