RAIPUR | बाबा रामदेव के गुरूकुलम से गरियाबंद के 4 बच्चों को छुड़ाया गया, उनके बयान के बाद बढ़ सकती है पंतजलि की मुश्किलें, जानिए क्या है मामला

रायपुर: बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पहले वह एलोपैथी के इलाज को लेकर सुर्खियों में आए और अब गरियाबंद के 4 बच्चों को हरिद्वार के वैदिन कन्या गुरूकुलम में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आ रहा है। तीन लोगों ने बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत की है। परिजनों ने बताया है कि उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ने के लिए हरिद्वार भेजा था लेकिन उसके एवज में सवा दो लाख रूपये मांगे जा रहे हैं। जब परिजनों ने बच्चों को वापस बुलाना चाहा तो प्रबंधन ने बच्चों को बंधक बना लिया।

बताया जा रहा है कि इस मामले में बच्चों के परिजनों ने हरिद्वारा के डीईओ को भी लिखित शिकायत की है। जब मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल गरियाबंद कलेक्टर को निर्देश दिया कि वे बच्चियांे को छुड़ाने का इंतजाम करें। मिली जानकारी के अनुसार गुरूकुलम से बच्चियों को छोड़ दिया गया है। वे सभी हरिद्वार से गरियाबंद के लिए रवाना हो गयी हैं।

मुख्यमंत्री ने इस बाबत टवीट भी किया है- https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1398146525188943872?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1398146525188943872%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Ffour-children-of-chhattisgarh-released-by-patanjali-gurukul-cm-bhupesh-baghel-tweet%2F

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023