RAJIM | छत्तीसगढ़ में लंपी वायरस से 4 गायों की मौत, आधिकारियों ने कहा- पोस्टमार्टम के बाद ही होगा खुलासा

राजिमः छत्तीसगढ़ में लंपी वायरस के संदिग्ध चार गायों के मौत की खबर है। राजिम के फिंगेश्वर इलाके के गांव लचकेरा में एक ही दिन में 4 गायों की अचानक मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है। गायों को लंपी वायरस से ग्रस्त होने का शक है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं।

लचकेरा के गौठान में एक-एक कर कल रविवार को एक ही दिन में चार गायों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पशु चिकित्सक की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दो गायों की मौत भी हो गई। मृत गायों का पोस्टमार्टम किया गया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने ही गायों का अंतिम संस्कार किया।

पशु चिकित्सा अधिकारियों की टीम का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये पता चलेगा कि गायों की मौत कैसे हुई?

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023