SUKMA | 7 ग्रामीणों का अपहरण, ग्रामीण खुद चले गए या माओवादियों ने बनाया बंधक? पुलिस की इस सवाल में उलझी

जगदलपुर: सुकमा के जगरगुंडा के कुंडेड गांव से 7 ग्रामीणों के अपहरण की सूचना मिली है। पुलिस इस बात पर उलझी हुई है कि ग्रामीण खुद चले गए या फिर माओवादियां ने उनका अपहरण किया है।

आईजी पी सुंदरराज ने इस मसले पर कहा है कि कुछ युवक पारिवारिक समारोह में शामिल होने आए थे। पर रास्ते में माओवादियों ने उन्हें पूछताछ के लिए रोक लिया, वे अक्सर ही ऐसा करते हैं। हमें उम्मीद है कि वे ग्रामीणों को छोड़ देंगे। वहीं पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि ग्रामीण खुद से माओवादियों के पास गए हैं। पुलिस इस मामले की भी तहकीकात कर रही है। आपको बता दें कि जिस इलाके की बात की जा रही है वह माओवादियों के प्लाटून नंबर दस का इलाक़ा है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023