AMBIKAPUR | सैनिक स्कूल के 8 शिक्षक और कर्मचारी कोरोना पाॅजीटिव, कलेक्टर ने कहा रक्षा मंत्रालय लेगा स्कूल खोलने पर निर्णय

अंबिकापुर: राजनांदगांव के बाद अब अंबिकापुर सैनिक स्कूल के 8 शिक्षकों और कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कोरोना पाॅजीटिव पाए गए शिक्षक स्कूल की परीक्षा में शामिल हुए थे। आपको बता दें कि एक सप्ताह में ही सरगुजा में कोरोना पाॅजीटिव का आंकड़ा 80 के पार हो गया है।

बताया जा रहा है कि स्कूल में 90 लोगों का एंटीजेन टेस्ट किया गया था, जिसमें 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उच्चाधिकारियों को इस मामले की सूचना दे दी गयी है और बाकी स्टाफ का भी टेस्ट कराया जा रहा है। कलेक्टर संजीव झा ने कहा कि एक अस्पताल में भर्ती है जबकि बाकी को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

पूरे कैम्पस को सैनेटाइज करवाया गया है। जो संक्रमित पाए गए हैं वे सभी रेसिडेंशियल कैम्पस के ही हैं। स्कूल को खोले जाने के संबंध निर्णय रक्षा मंत्रालय लेगा क्योंकि यह स्कूल उसके अधीन है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023