गरियाबंद : झांकियों में कृषि-उद्यानिकी विभाग रहा अव्वल

गरियाबंद: गणतंत्र दिवस समारोह में आदिवासी विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, उद्यानिकी विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिला पंचायत, विद्युत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग तथा वन विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों को रेखाकिंत करते हुए झाँकी निकाली गई

प्रस्तुत झांकियों में कृषि- उद्यानिकी विभाग को प्रथम, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वितीय और आदिवासी विकास विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। शासकीय कार्यो में निष्ठापूर्वक दायित्वों के निवर्हन के लिए पुलिस, प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए भी चयनित नागरिकों को सम्मानित किया गया। समारोह में नगर पालिका परिषद गरियाबंद के अध्यक्ष गफ्फार मेमन, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय लंगेह, वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर के.के. बेहार, सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण, आम जनता, अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली व महाविद्यालयीन छात्र-छात्रायें मौजूद थे।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023