RAIPUR | मोहल्ला क्लास के दौरान जहरीला सांप काटने से एक बच्चे की मौत, शालेय शिक्षक संघ ने तत्काल बंद कराने की मांग

रायपुर: सांप काटने की वजह से मोहल्ला क्लास अटेंड कर रहे एक बच्चे की मौत हो गयी। इस मौत के बाद छत्तीसगढ़ शालेय संघ ने तत्काल मोहल्ला क्लास बंद करने की मांग की है और बच्चे की असामयिक मौत के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है क्योंकि उन्हांने ही मोहल्ला क्लास लगाने के लिए दबाव बनाया।

संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र दुबे ने सभी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि अधिकारी शासकीय पत्रों पर ऐच्छिक बताते हैं पर मोहल्ला क्लास न लगाने पर वेतन काटने और कार्यवाही करने की धमकी देते हैं। बरसात के समय मोहल्ला क्लास अव्यवहारिक है और इसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए। यही नहीं संघ ने चंद्रेश की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए परिवार को मुआवजा देने की मांग भी की है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023